मृत्यु पर पूजा या पाठ

मृत्यु पर पूजा या पाठ

किसी की मृत्यु पर पूजा या पाठ
करने से उनकी आत्मा को
शांति नहीं मिलती ,बल्कि
उस पूजा का उपयोग करके पहले
हम शांत हो ,और पॉजिटिव वाइब्रेशन
फैलाये फिर उससे उस आत्मा
को शांति मिलेगी |

Bk Shivani

छाया

छाया

अज्ञान ही पाप है शेष पाप,
तो उसकी छाया मात्र है।
OSHO

इंतजाम

इंतजाम

आंखों में काजल भरा होठों पर है पान।
आज किसका हो रहा है,
ये कत्ल का इंतजाम।

गुजार

गुजार

तुम्हें पाने के लिए क्या,
नहीं किया मैंने ।
दिन रात तेरी गली में,
गुजार दिए मैंने।

कुतिया

कुतिया

आपकी कुतिया ने देखो कर,
दिया घायल मुझे।
मैं तो देने आया था तोहफे में,
एक पायल तुझे।

सुंदरता

सुंदरता

विवेकी को पाकर गुण सुंदरता को प्राप्त,
होते हैं सोने में जड़ा हुआ रत्न अत्यंत,
शोभित होता है।

Chankya

पावन निधि

पावन निधि

चरित्र मानव जीवन के लिए ,
एक परम पावन और आवश्यक निधि है ,
उसका निवास संसार मे नहीं ,
दिल मे होता है |

Mahatma Gandhi

बेटी

बेटी

मैं दिखती हूँ माँ जैसी सब कहते है,
सब कहते हैं सच कहते है,
पर मैं हूँ अपने पापा की बेटी |

तकदीर

तकदीर

दुनिया की भीड़ में,
सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा,
मेरी तकदीर वो है |

पापा

पापा

पापा मिले तो मिला प्यार,
मेरे पापा मेरा संसार,
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है,
इस बार मेरे पापा को,
मिले खुशियाँ अपार |

पापा

पापा

मेरे होठों की हँसी मेरे पापा,
की बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे,
पापा की बदोलत है ,
पापा किसी खुदा से कम नही
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की,
सारी खुशी पापा की बदोलत है |

पावन

पावन

गुरु के चरणों की धूल जो मिल जाये ,
पावन ये तन मन हो जाये ,
लगा के धूल गुरु चरणों की ,
मुक्ति ये शरीर पा जाए |

पालनहार

पालनहार

जगत पालनहार है माँ,
मुक्ति का धाम है माँ,
हमारी भक्ति का आधार है माँ,
सबकी रक्षा की अवतार है माँ |

पासवर्ड

पासवर्ड

बिना पासवर्ड लगा हुआ,
Wi-Fi मिल जाना भी,
पिछले जन्म के किसी,
पुण्य का ही परिणाम होता है |

पारीभाषा

पारीभाषा

टीचर: घर की पारीभाषा बताओ ।
टीटू: जो घर हौसले से बनाये जाते हैं उसे "हाऊस" कहते हैं ,
जिन घरों में होम-हवन होते हैं उन्हें "होम" कहते हैं ,
जिन घरों में हवा ज्यादा चलती है उन्हें *"हवेली"*कहते हैं ,
जिन घरों में दीवारों के भी कान होते हैं उन्हें "मकान" कहते हैं ,
जिन घरों के लोन के इंस्टॉलमेंट भरते-भरते आदमी ,
लेट जाता है उन्हें "फ्लैट" कहते हैं ,
और जिन घरों में यह भी न पता हो कि बगल ,
के घर में कौन रहता है उन्हें "बंगला" कहते हैं |

टीटू को student of the year चुना गया

दिल में

दिल में

हम को हमी से चुरा लो,
दिल में कहीं तुम छुपा लो,
हम अकेले न हो जाये,
दूर तुमसे न हो जाये,
पास आओ गले से लगा लो…

Happy Hug Day

पुण्य

पुण्य

पाप करना नही पड़ता है हो जाता है ,
और पुण्य ,
होता नही है करना पड़ता है I

BK SHIVANI

ख्वाहिश तुझे  पाने की कयामत,

ख्वाहिश तुझे पाने की कयामत,

मुझे मेरे कल की,
फिक्र तो आज भी,
नहीं है,
पर ख्वाहिश तुझे,
पाने की कयामत, तक रहेगी |
Happy Valentines Day

तेरी मोहब्बत को पा ,

तेरी मोहब्बत को पा ,

तुमको उलझा कर कुछ,
सवालो में,
तुम्हे जी भर के देख लिया,
तेरी मोहब्बत को पा कर,
मैंने जीने का सहारा ढूंढ लिया।
Happy Valentines Day

देशप्रेमी

देशप्रेमी

प्रेमी, कवि और पागल एक ही ,
चीज़ से बने होते हैं। 
क्योंकि लोग अक्सर देशप्रेमी को ,
पागल कहते है।
Bhagat Singh

हमारे पास तो केवल

हमारे पास तो केवल

कल जा चुका है ,
कल अभी आया नहीं है ,
हमारे पास तो केवल आज है ,
चलिए शुरुआत करते हैं I
MOTHER TERESA

पापा एक दिन

पापा एक दिन

'पापा एक दिन क्या आपके नाम कर दूं,
कह दो एक बार अपनी जान आपके नाम करदूं ,
आपनें ही तो इन साँसों को जिन्दगी दी है,
आप के होने से ही मेरी पहचान बनी है..!!
"happy father's day"

सात घनघोर पाप...I

सात घनघोर पाप...I

सात घनघोर पाप: काम के बिना धन; अंतरात्मा के बिना सुख; मानवता के बिना विज्ञान; चरित्र के बिना ज्ञान; सिद्धांत के बिना राजनीति; नैतिकता के बिना व्यापार; त्याग के बिना पूजा.....I

सबसे बड़ा पाप

सबसे बड़ा पाप

खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है.

पास रहना तु ......

पास रहना तु ......

'दूर होते हुए भी पास रहना तुम

कितनी भी हो मुस्किले साथ रहना |'

दूर होकर भी

दूर होकर भी

तुम दूर होकर भी इतने अच्छे लगते हो, ना जाने पास होते तो कितने अच्छे लगते।